India to bat first after West Indies won toss and elect to field first | वनइंडिया हिंदी

2017-06-30 1

West Indies skipper Jason Holder won the toss and invited India to bat first on June 30 in the third one-day international match. Hosts West Indies have made a couple of changes to their side while India are playing the same victorious team that played in the previous game.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैंचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगो में खेला जा रहा है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद दूसरा मैच भारत ने 105 रनों के बड़े अंतराल से जीता था। इस मैच में एक बार फिर भारतीय सलामी जोड़ी ने अपना शानदार शुरूआत दिलाई। बारिश के कारण 43 के इस खेल में भारत ने 310 रनों का स्कोर खड़ा किया था।